Fukrey 3 Box Office Collection Day 19 Varun Sharma Richa Chadha Pulkit Samrat Film Earn 85 Lakh On Third Monday Amid Jawan Mission Raniganj

Fukrey 3 Box Office Collection Day 19: ‘फुकरे 3′ अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर ये फिल्म 28 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ रिलीज हुई थी. जहां ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई तो वहीं ‘फुकरे 3′ कई नई रिलीज के बावजूद अभी भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. चलिए जानते हैं ‘फुकरे 3’ ने रिलीज के 19वें दिन कितनी कमाई की है.

‘फुकरे 3′ ने रिलीज के 19वें दिन कितनी कमाई की?
‘फुकरे 3′ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फुकरे बॉयज और भोली पंजाबन को फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस को कुछ सालों तक इंतजार करना पड़ा और जब ‘फुकरे 3′ सिनेमाघरों में पहुंची तो दर्शकों पर इसकी खुमारी चढ़ गई और इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यहां तक कि बॉक्स ऑफिस पर तमाम नई रिलीज और चल रहे क्रिकेट विश्व कप का भी ‘फुकरे 3′ की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं हुआ है और दर्शक इस पर खूब प्यार बरसा रहे है. फिल्म अब अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में हैं. जहां ‘फुकरे 3’ ने तीसरे शुक्रवार 5.1 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 2.04 करोड़ रुपये रहा. तीसरे रविवार फिल्म ने 2.40 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3′ ने रिलीज के तीसरे मंडे यानी 19वें दिन 85 लाख का बिजनेस किया है.
  • इसी के साथ ‘फुकरे 3′ का 19 दिनों का कुल कलेक्शन 91.68 करोड़ रुपये हो गया है.

 फुकरे 3′ की कमाई में आई गिरावट
‘फुकरे 3′ की अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शानदार रही है. फिल्म ने 90 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि रिलीज के 19वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ‘फुकरे 3′ 100 करोड़ के आंकड़े को कब तक छू पाएगी.

ये भी पढ़ें: Sam Bahadur में इंदिरा गांधी बनेंगी Fatima Sana Shaikh! कगंना की Emergency से कंपेयर हुआ लुक तो बोलीं- ‘इसमें कुछ गलत नहीं है…’

 

Source link

By jaghit