Fukrey 3 Box Office Collection Day 19 Richa Chadha Film May Earn 0.80 Crore On Monday Nineteenth Day

Fukrey 3 Box Office Collection Day 19: ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ को अपनी रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से अब तक फिल्म ने हर दिन अच्छा कलेक्शन किया है और करोड़ों में ही कारोबार किया है. लेकिन 19वें दिन फिल्म की कमाई में कमी आई है और अपनी रिलीज के बाद से पहली बार फिल्म करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम होती दिख रही है.

वीकेंड पर शनिवार को जहां ‘फुकरे 3’ ने 2.04 करोड़ कमाए थे तो वहीं रविवार को भी 2.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं अब मंडे यानी फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फुकरे 3’ 19वें दिन सिर्फ 0.80 करोड़ रुपए ही कमाएगी. फिल्म के तीसरे मंडे के कारोबार के साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 91.63 करोड़ रुपए हो जाएगा. 


‘फुकरे 3’ का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1- 8.82 करोड़
Day 2- 7.81 करोड़
Day 3- 11.67 करोड़
Day 4- 15.18 करोड़
Day 5- 11.69 करोड़
Day 6- 4.11 करोड़
Day 7- 3.62 करोड़
Day 8- 3.12 करोड़
Day 9- 19.1 करोड़
Day 10- 2.31 करोड़
Day 11- 4.02 करोड़
Day 12- 4.11 करोड़
Day 13- 1.41 करोड़
Day 14- 1.14 करोड़
Day 15- 1.05 करोड़
Day 16- 5.1 करोड़
Day 17- 2.04 करोड़
Day 18- 2.40 करोड़
Day 19- 0.80 करोड़
कुल- 91.63 करोड़

2013 की ‘फुकरे’ की सीक्वल फिल्म है ‘फुकरे 3’
बता दें कि ‘फुकरे 3’ साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है. इससे पहले फिल्म का दूसरा पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ भी धमाल मचा चुका है और अब फिल्म का तीसरा सीक्वल भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म में पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा के अलावा मनजोत सिंह, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं. इससे पहले ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में अली फजल भी दिखाई दिए थे जो कि इस बार ‘फुकरे 3’ में नजर नहीं आए.

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 40: बॉक्स ऑफिस पर कायम ‘जवान’ का जलवा! मंडे को भी Shah Rukh Khan की फिल्म ने कर ली धुआंधार कमाई, जानें कलेक्शन

Source link

By jaghit