U19 World Cup Wining Indian Captains: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. पांच बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया आज छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि अब तक किन-किन कप्तानों ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया है.
1- मोहम्मद कैफ (2000)
टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला खिताब 2002 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था. कैफ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
2- विराट कोहली (2008)
भारत को दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ा था. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2008 में मेन इन ब्लू को दोबारा अंडर-19 का चैंपियन बनाया था. खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था.
3- उन्मुक्त चंद (2012)
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का तीसरा खिताब 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में जीता था. उन्मुक्त भी विराट कोहली के जैसे दिल्ली के थे. उन्मुक्त की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने किया था.
4- पृथ्वी शॉ (2018)
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का चौथा खिताब 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अपने नाम किया था. शॉ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
5- यश धुल
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का पांचवां खिताब यश धुल ने अपनी कप्तानी में 2022 में दिलवाया था. धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की थी. धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए ही वर्ल्ड अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें…
Watch: ‘माता-पिता ने तय किया उस दिन…’, जर्सी नंबर- 7 चुनने पर एमएस धोनी का बड़ा खुलासा