Fraudster Cheats Seven Lakh Rupees From Gurugram Woman By Posing Employee Of Courier Company Says Haryana Police

Gurugram Woman Parcel Fraud Case: नशीले पदार्थों (Drugs) से भरे एक अंतरराष्ट्रीय पार्सल को ठुकराने का हवाला देकर हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) की एक महिला से एक जालसाज ने कथित रूप से करीब सात लाख रुपये ठग लिए. पुलिस (Haryana Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी. पीड़िता प्राची ढोके ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने खुद को एक कूरियर कंपनी का ग्राहक सेवा कर्मी बताया.

पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि व्यक्ति ने महिला को बताया कि उसके नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय पार्सल आया है, जिसमें दो पासपोर्ट, पांच एटीएम कार्ड, 300 ग्राम चरस और एक लैपटॉप शामिल है, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है. ढोके ने जब उस व्यक्ति को बताया कि पार्सल उसने नहीं भेजा है तो फोन करने वाले ने उससे इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया. फोन करने वाले ने कहा कि उसके (महिला) के आधार कार्ड का दुरुपयोग किया गया है.

जालसाज ने महिला से ट्रांसफर करा लिए इतने रुपये

ढोके ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके बाद फोन करने वाले ने एक व्यक्ति को फोन लगाया, जिसने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया. उक्त व्यक्ति ने महिला को बताया कि उसके पहचान पत्र का अंतरराष्ट्रीय तस्करी और धन शोधन के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है.

news reels

महिला ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे यह कहते हुए जांच में मदद करने को कहा कि वे मुझे एक प्रमाण पत्र देंगे कि मैं इस मामले में शामिल नहीं हूं.’’ पुलिस ने कहा कि जालसाजों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से जांच के बहाने महिला से 95,499 रुपये ट्रांसफर करने को कहा. ढोके की शिकायत का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी की ओर से जमानत राशि और जांच के नाम पर और पैसे मांगे जाने के बाद पीड़िता ने चार बार में कुल 6,93,437.50 रुपये ट्रांसफर किए.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 (खुद की गलत पहचान बताकर धोखा), 420 (धोखाधड़ी) के तहत शुक्रवार को साइबर अपराध, पूर्वी पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- Delhi: स्वाति मालीवाल को कार से घसीटने के आरोपी को मिली जमानत, मामले पर बीजेपी-आप के बीच घमासान जारी

Source link

By jaghit