First Plane Landing On The World Smallest Dubai Burj Al Arab Helipad

Dubai Smallest Helipad: हवा में करतब दिखाने वाले पोलैंड के पायलट ल्यूक जेपिएला ने एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया है. दरअसल, ल्यूक ने दुनिया के सबसे छोटे हेलीपैड पर अपने विमान को लैंड कराया है. वह ऐसा करने वाले पहले पायलट बन गए हैं. दुबई के सबसे छोटे हैलिपैड पर उनका विमान को लैंड कराते वीडियो भी वायरल हो रहा है. ये बेहद रोमांचक है. 

ल्यूक जेपिएला ने दुबई के मशहूर 56 मंजिला बुर्ज अल अरब होटल हेलीपैड पर अपने विमान को लैंड कराया है. इसे दुनिया का सबसे खतरनाक हैलिपैड माना जाता है. ऐसे करने का जोखिम भी हर कोई नहीं उठा सकता, लेकिन ल्यूक ने ऐसा कर दिखाया है. साथ ही अपने नाम रिकॉर्ड बनाया है.  दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल रनवे 400 मीटर का है और जिस रनवे पर ल्यूक ने अपने सिंगल इंजिन एयरक्राफ्ट लैंड कराया, वो महज 27 मीटर लंबा है.

1.8 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को रेड बुल मोटरस्पोर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. दरअसल, ऐसा करते वक्त, जरा सी चूक ल्यूक की जान ले सकती थी. हालांकि ऐसा करने के लिए उन्होंने करीब 650 से अधिक बार अभ्यास किया था. तब जाकर उन्हें सफलता हाथ लगी.  इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए वीडियो को 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. जबकि 1.8 लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है. 

लंबे समय से अभ्यास कर रहे थे ल्यूक

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस खतरनाक स्टंट को अंजाम देने के लिए ल्यूक लंबे समय से अभ्यास कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपने विमान को अलग तरह से मॉडिफाई कराया था. वह अपने पहले प्रयास में सफल नहीं हुए. दूसरे प्रयास में भी वो सफल लैंडिंग से चूक गए थे, लेकिन तीसरी बार वह ऐसा कर दिखाते हैं. इसका वीडियो खुद पायलट ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 


पहले भी चर्चा में रहा है यह हेलीपैड

इससे पहले भी इस हैलीपैड पर कई कारनामे किये जा चुके हैं. साल 2005 में  यहां रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी के बीच के टेनिस मैच हुआ था. 2013 में फॉर्मूला वन ड्राइवर डेविड कॉलथर्ड ने अपने स्पोर्ट्स कार से करतब दिखाए थे. साल 2019 में बीएमएक्स राइडर क्रिस काइल का बाइक जंप भी चर्चा का विषय रहा था. 

ये भी पढ़ें: America: अमेरिका में पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर हुआ हमला, खुद ही चटा डाली धूल हमलावर को

Source link

By jaghit