Entertainment Top 5 News 19 April: बुधवार को एंटरटेनमेंट के लिहाज से दिनभर कुछ खास खबरें चर्चाओं में रहीं. सेम सेक्स मैरिज को कई बॉलीवुड सितारों ने सपोर्ट किया है. वहीं, आकांक्षा दुबे के निधन के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है. तो चलिए आज दिनभर की कुछ खास खबरों पर एक नजर डालते हैं.
सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने के सपोर्ट में हैं ये सितारे
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने का विरोध किया है. वहीं कई बॉलीवुड के सेलेब्स समलैंगिक विवाह के पूरे समर्थन में हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने समलैंगिक विवाह का सपोर्ट किया है. उन्होंने सेम सेक्स मैरिज को एक शहरी अभिजात्य अवधारणा बताए जाने पर में केंद्र सरकार के नोशन की आलोचना की है. फिल्म मेकर ने सेम सेक्स मैरिज के लिए कहा है कि ये एक जरूरत और अधिकार है कोई क्राइम नहीं है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
मौत के बाद आकांक्षा दुबे का नया वीडियो आया सामने
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद एक वीडियो सामने आया है, जो सबको हैरान कर देगा. इस वीडियो में आकांक्षा दुबे, समर सिंह पर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. आकांक्षा दुबे रोते हुए कह रही हैं कि मैंने क्या गलती की है मुझे नहीं पता, लेकिन मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं. अगर मुझे कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी समर सिंह की है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
रिलीज हुआ ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का शानदार ट्रेलर
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम हमेशा टॉप पर रहेगा. बेशक इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं. इस बीच अब इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ (The Song Of Scorpions) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बुधवार को इरफान की ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर से इरफान अपनी एक्टिंग का लास्ट मैजिक दिखाते हुए नजर आएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर…
सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ करेगी बंपर ओपनिंग?
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की रिलीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज के बीच इसकी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं. चलिए यहां जानते हैं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शुरुआत कैसी रह सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
तेलुगु एक्टर-कॉमेडियन अल्लू रमेश का कार्डियक अरेस्ट से निधन
तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 52 साल के थे, अल्लू रमेश के निधन की खबर से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस ने एक्टर के अचानक निधन पर दुख जाहिर किया है. वहीं तेलुगु फिल्म मेकर आनंद रवि ने जानकारी दी है कि एक्टर अपनी मौत के समय अपने होमाटाउन विशाखापट्टनम में थे. दिवंगत एक्टर की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर…