Election Fact Check: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया एक बूथ पर मतदान में गड़बड़ी करने के दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस यूजर ने दावा कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है.
यूपी में वोटिंग रोकने का लगाया जा रहा आरोप
फेसबुक पर यूजर ने लिखा, “उत्तर प्रदेश में वोटिंग इसलिए रोकी जा रही है क्योंकि मुस्लिम ज्यादा से ज्यादा वोट कर रहे हैं. यहां के हालात देखिए, कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है.” इस वीडियो में नजर एक शख्स उस बूथ पर जानबूझकर वोटिंग कम कराने के लिए मतदान प्रक्रिया को बंद कराने का आरोप लगा रहा है.
वीडियो में उस शख्स ने आरोप लगाया, यहां पर अल्पसंख्यक का वोट गिर रहा था. इस वजह से जानबूझकर वोटिंग रोकी गई है. यहां उपद्रवी आये… किस पार्टी से आये सब जानते हैं. इस दौरान उस शख्स ने कैमरे से पुलिस को भी दिखाया और आरोप लगाया कि पुलिस लोकतंत्र की हत्या करवा रही है. इस दौरान वह युवक काफी गुस्से में नजर आ रहा होता है. पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वायरल हो रहे दावे झूठे साबित हुए
बूम फैक्ट चेक में सोशल मीडिया पर फैल रहा दावा फेक साबित हुआ. पड़ताल में यह वीडियो 7 मई 2024 का भोपाल का है. इस वीडियो का उत्तर प्रदेश से कोई संबंध नहीं है. वीडियो को गौर से देखने के बाद एक बैरियर पर M.P.P.W.D. लिखा नजर आता है.
इससे हिंट लेते हुए कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया गया, जिसमें पाया गया कि एक अन्य निजी मीडिया संस्थान ने पहले भी इस खबर को लेकर फैक्ट चेक किया था, जिसमें यह सामने आया था कि वीडियो में जो शख्स गुस्सा करता नजर आ रहा है उसका नाम ईसा अहमद है.
भोपाल का निकला असली वीडियो
ईसा अहमद ने बूम को बताया कि उस वीडियो में प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति वही हैं. ईसा अहमद ने कहा कि वायरल हो रहा वह वीडियो भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 40, बाग उमराव दूल्हा, एनएम कॉन्वेंट स्कूल स्थित बूथ नंबर 194 का है.
इसे बाद वीडियो भोपाल के एनएम कॉन्वेंट स्कूल को गूगल मैप्स पर सर्च करने पर वहां के कुछ फोटो मिले जो वायरल हो रहे वीडियो में भी नजर आ रहा है. इन दोनों फोटो में खूब समानताएं हैं.
Disclaimer: This story was originally published by BOOM, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.
ये भी पढ़ें : क्या खाली बाल्टी से गुरुद्वारे के लंगर में खाना परोसने लगे PM मोदी? जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच