Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) जिले में सोमवार (31 अक्टूबर) की शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. इस हादसे में 6 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिस कार ने तीर्थयात्रियों की टक्कर मारी उसकी स्पीड काफी तेज थी.
टक्कर लगने से आठ तीर्थयात्रियों को गंभीर चोंटें आईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी तीर्थयात्री सोलापुर से पंढरपुर की तरफ पैदल यात्रा करते हुए रवाना हुए थे. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुआवजे का किया एलान
सोलापुर के एसपी शिरीष सरदेशपांडे ने कहा कि सोलापुर जिले के सांगोले कस्बे के पास एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. ये तीर्थयात्री पंढरपुर जा रहे थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया गया है.
ताज़ा वीडियो
मुख्यमंत्री शिंदे ने जताया दुख
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दुख भी जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, “कार्तिकी यात्रा के लिए पंढरपुर की ओर पैदल जा रहे तीर्थयात्रियों को संगोला मिराज मार्ग पर एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि.”
प्रशासन को दिए निर्देश
सीएम ने आगे कहा कि, “हम मृतकों के परिजनों और शुभचिंतकों के दुख में सहभागी हैं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई है. साथ ही प्रशासन को निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल और उचित उपचार मुहैया कराया जाए.”
ये भी पढ़ें-