Earthquake In Afghanistan Manipur Till Now No Loss Of Life Any Assets

Earthquake In Manipur And Afghanistan: भारत में मणिपुर और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार (28 फरवरी) तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप के झटके मंगलवार तड़के करीब 2:46 बजे लगे. इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई.

हालांकि राहत की बात ये है कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी इस बात की पुष्टि की है. तुर्किए में भीषण भूकंप के बाद से भारत में भी दो-तीन भूकंप के झटके लग चुके हैं. इससे पहले 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 19 फरवरी को ही मध्य प्रदेश में भी भूकंप के झटके लगे थे. 

गुजरात में दो बार झटके

एक दिन पहले सोमवार (27 फरवरी) को गुजरात के कच्छ और अमरेली में भी भूकंप के दो झटके लगे थे. तीव्रता क्रमश: 3.8 और 3.3 रिकॉर्ड की गई थी. यहां भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. इसके अलावा भी कुछ और राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. तुर्किए के भूकंप की वजह से यहां के लोगों में भी डर का माहौल है. जरा सा झटका लगते ही लोग फौरन घर छोड़कर बाहर निकल आते हैं. 

अफगानिस्तान में सुबह सुबह आया भूकंप

मंगलवार सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, अफगानिस्तान में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. NCS ने ट्वीट कर इस भूकंप की जानकारी दी. इस भूकंप की गहराई 10 किमी नीचे थी. हालांकि राहत की बात ये है कि अफगानिस्तान में भी भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें

Exit Poll 2023: BJP, कांग्रेस, टीएमसी और NPP…मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में किसे कितना फायदा और नुकसान? पढ़ें वोट फीसद

Source link

By jaghit