पाकिस्तानी मीडिया में हाल ही में खबर चली थी कि सऊदी अरब और इराक की जेलों में भीख मांगने के जुर्म में 90 फीसदी कैदी पाकिस्तान के हैं. इस मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रियल इंटरटेनमेंट ने पाकिस्तानी जनता की प्रतिक्रिया ली है. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “हम तो 90 क्या 95 फीसदी मानने को तैयार है. कुछ लोग सऊदी अरब उमरा के लिए जाते हैं और वापस नहीं लौटते और भीख मांगते हैं. लोगों ने भीख मांगने का पेशा बना लिया है.”
शख्स आगे कहता है, “पहले पाकिस्तानी सरकार भीख मांगती थी, अब आवाम को भी भीख मांगना सीखा दिया है. भीख मांगने में पाकिस्तान का पूरी दुनिया में पहला नंबर है. हम सच को छुपा नहीं सकते हैं. पाकिस्तान अब बेशर्म हो चुका है. भारत के लोग गूगल, माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे हैं, हमारे लोग भीख मांगने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. भारतीय लोग यूरोप के वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो सात दिन के भीतर जवाब मिल जाता है लेकिन हमें वीजा ही नहीं मिलता. पाकिस्तानी पासपोर्ट होने की वजह से वीजा रिजेक्ट हो जाता है, अगर मेरे पास भी इंडियन पासपोर्ट होता तो मैं विदेश जा सकता था.”
पाक क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर क्या बोले पाकिस्तानी?
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत में है. इस दौरान उनका अच्छे तरीके से स्वागत भी किया गया. उनके स्वागत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक शख्स ने कहा, “हम चाहते हैं नीली जर्सी में भी कोई पाकिस्तान में खेले, भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, लोगों ने खिलाड़ियों से झंडे ले लिए.भारत के लोग हमसे मोहब्बत करते हैं, हमें भी करना चाहिए. पाकिस्तानी मीडिया को चाहिए कि वो भारत की तरफ से मोहब्बत की पहल की दिखाए और पाकिस्तानी आवाम को बताए की भारत मोहब्बत चाहता है.”
इस बयान को लेकर एक पाकिस्तानी शख्स ने ऐतराज जताते हुए कहा, “भारत ने बहुत अच्छा स्वागत किया लेकिन उन्होंने नारे नहीं लगाए. पाकिस्तानी लोग उनसे मोहब्बत करते हैं लेकिन वो नहीं करते है. भारत में खिलाड़ियों का दस लोग इज्जत कर रहे हैं, लेकिन बीस लोग गाली दे रहे हैं.” इसपर एक तीसरा शख्स कहता है, “भारत वाले दिखाते हैं कि वो हमसे मोहब्बत करते हैं लेकिन ये महज दिखावा है, उनका दिल साफ नहीं है.”
एक शख्स कहता है, “हमारी टीम दूसरे देशों में जाती है और वहां जिस तरह से उनका स्वागत किया जाता है, भारत में उससे कहीं बेहतर स्वागत किया गया है.”
भारत को लेकर क्या सोचती है पाकिस्तानी जनता?
हाल ही में पाकिस्तान में हुए दो आत्मघाती हमलों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान के कुछ नेता और मीडिया में इसके पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया.
रियल इंटरटेनमेंट से बातचीत में एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, “सबकुछ आप किसी बाहर वाले के ऊपर आरोप नहीं लगा सकते हैं, हां विदेशी हाथ होने को नकारा नहीं जा सकता है, लेकिन हमें खुद के अंदर झांककर देखना चाहिए, हम देश के भीतर के माफिया से परेशान हैं. समाज के कुछ लोग हैं जो देश के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं, इसमें जनरल, न्याय व्यवस्था और पत्रकार भी शामिल हैं. भारत में भी गरीबी है, लेकिन इसके बावजूद वो चांद पर पहुंच गए, जी20 की मेजबानी की है. बांग्लादेश में पाकिस्तान से काफी है. वो हमसे कितने सालों बाद आजाद हुए हैं फिर भी हमसे आगे चले गए.”
एक शख्स ने कहा, “इंडिया एक बहुत बड़ी इकोनॉमी है, आने वाले समय भारत सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगी.” एक दूसरा शख्स कहता है, “हमारे यहां शिक्षा की बहुत कमी है. नेताओं ने धर्म और मजहब में फंसा दिया है और हम यहां से निकल ही नहीं सकते हैं. हमारा भविष्य खुदा के भरोसे है.”
ये भी पढ़ें:
खूंखार हो गया व्हाइट हाउस का डॉग कमांडर हटाया गया, 11 लोगों को काट चुका था बाइडेन का खास कुत्ता