DRDO DIPAS Apprentice Recruitment 2022: डीआरडीओ ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार DRDO DIPAS में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट https://www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2022 निर्धारित की गई है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 17 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक योग्यताएं
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस में डिप्लोमा होना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चयनित आवेदकों को एक वर्ष की अवधि के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाएगा.
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
चयनित अभ्यर्थियों को 8,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अंतिम तारीख 30 नवंबर 2022 से पहले आवेदन करना होगा.
ये है महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन करने में किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-23883111 और [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.
AIIMS जोधपुर में निकली भर्ती-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर ने नोटिफिकेशन जारी कर 50 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 16 नवंबर 2022 को आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: 4 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्तियां, यहां क्लिक कर देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI