IndiGo Partnered With Turkish Airlines To Expand Reach In Europe Orders 500 Aircraft From Airbus And Boeing

Indigo Flight: कतर की राजधानी दोहा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया था. हालांकि, बीमार यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया. 

इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 दिल्ली से दोहा जा रही थी. फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची डायवर्ट कर दिया गया था. एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को बचाया नहीं जा सका. 

इंडिगो ने कहा, “हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. फिलहाल बाकी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की जा रही है”.

नाइजीरियाई नागरिक था यात्री 

बाद में मिली जानकारी के मुताबिक, कराची में आपातकालीन लैंडिंग के बाद मृत यात्री के साथ फ्लाइट ने वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी. सूत्रों का कहना है कि यात्री को बचाने के लिए लैंडिंग कराई गई थी, जो नाइजीरियाई नागरिक था. 

ये भी पढ़ें: 

Varun Gandhi: अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल देते हैं मोर्चा, खुले मंच से करते हैं विपक्ष की तारीफ… कुछ ऐसा है वरुण गांधी का राजनीतिक अंदाज

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: