DU Sri Ram College Of Commerce Bharti 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में असिस्टेंट प्रोफेसर पद (DU Assistant Professior Recruitment 2022) पर भर्ती निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भी कर सकते हैं और इन पद के बारे में विस्तार में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 80 पद भरे जाएंगे.
इस तारीख के पहले भरें फॉर्म
इन पद के बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 2 हफ्तों के अंदर या 09 जनवरी 2023 तक, जो भी डेट बाद में पड़े, उस तारीख तक आवेदन किया जा सकता है. लास्ट डेट का खास ख्याल रखें, उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
जरूरी वेबसाइट्स
News Reels
डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में निकले असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – colrec.uod.ac.in. वहीं इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए डीयू या कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता क्रमश: ये है – du.ac.in और srcc.edu.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 80 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
कॉमर्स – 57 पद
इकोनॉमिक्स – 15 पद
इंग्लिश – 01 पद
एनवायरमेंटल साइंस – 02 पद
मैथ्मेटिक्स – 03 पद
पॉलिटिकल साइंस – 01 पद
कंप्यूटर साइंस – 01 पद
कितना है आवेदन शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर महीने के 57,000 रुपये से अधिक सैलरी मिलेगी.
इन आसान स्टेप्स से ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी colrec.uod.ac.in पर.
- यहां साइन-इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी में आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI