Delhi Cops at Rahul Gandhi’s House: श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं के ‘यौन शोषण’ पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ सकती है. 16 मार्च को नोटिस भेजने के बाद आज (19 मार्च) पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर पहुंची है. खबर मिलते ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी उनके घर पहुंचे गए और केंद्र पर जुबानी हमला शुरू कर दिया.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो गए हैं. इस मामले में आखिर दिल्ली पुलिस अब सवाल पूछने क्यों आई है. इससे विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है. ये किसे डराएंगे राहुल गांधी को?
“उनकी हिम्मत कैसे हो गई?”
वकील, राजनेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) और अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर पहुंचे. अभिषेक मनु ने कहा, आज जो घटना हुई है यह घटना मामूली नहीं है उनकी हिम्मत कैसे हो गई. देश के लिए इस तरह का माहौल बिल्कुल ठीक नहीं है. यह सब अमित शाह के इशारे पर हो रहा है. आपातकाल में क्या हुआ था और उसके बाद क्या हुआ सबको याद है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के आवास पर जाना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है. आज की घटना कोई साधारण मामला नहीं है. देश के लोग इसे देख रहे हैं और आपको माफ नहीं करेंगे.
‘पीएम मोदी और अडानी पर दिए बयान के बाद कर रहे परेशान’
वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, जिस दिन से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के बीच रिश्तों पर सवाल उठाए तब से सरकार ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. बीजेपी को राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा. वे जवाब देने के बजाय राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने राहुल से दो बार संपर्क किया, इसका मकसद क्या है? यह हमारे देश में सर्वोपरि तानाशाही है.
“राहुल गांधी को मूर्खता वाले बयानों से बाज आना चाहिए”
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा, राहुल गांधी को अपने मूर्खता वाले बयानों से बाज आना चाहिए. वह इस तरह के बयान देते हैं जिस से देश की महिलाओं और लोगों का अपमान होता है. जब गलत बयानबाज़ी करेंगे तो पुलिस और जांच एजेंसियां तो उनसे पूछताछ करेगी ही. राहुल गांधी को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. वह कुल्हाड़ी लेकर खुद कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए निकले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: