Delhi MCD Results 2022 Of Wards Where Arvind Kejriwal Manish Sisodia And AAP BJP Congress Big Leaders Live

Delhi MCD Election Results 2022 Latest News: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों में सबसे ज्यादा नजर ऐसे उम्मीदवारों पर है, जिन्होंने बड़े वार्डों से चुनाव लड़ा. बड़े वार्डों का मतलब ऐसी सीटों से है, जहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी या कांग्रेस के नामचीन नेता रहते हैं. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी नेता मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा, ‘आप’ नेता गोपाल राय और राघव चड्ढा आदि के वार्डो में कौन जीता और कौन हारा, आइये जानते हैं.

CM केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया के वार्डों में कौन जीता

सीएम केजरीवाल की वार्ड संख्या-74 चांदनी चौक है. इस सीट से आम आदमी पार्टी ने पुनर्दीप सिंह साहनी उम्मीदवार बनाया था. वहीं, बीजेपी ने रविंदर कुमार को यहां से चुनाव लड़ाया. AAP उम्मीदवार पुनर्दीप सिंह साहनी ने इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी को पटखनी दे दी. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, साहनी जीत गए हैं.

News Reels

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की वार्ड संख्या-203 लक्ष्मी नगर है. आम आदमी पार्टी ने यहां से मीनाक्षी शर्मा को टिकट दिया था जोकि हार गई हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार अल्का राघव ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने यहां से सुनीता धवन को प्रत्याशी बनाया था.

मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और अजय माकन के वार्ड का ये रहा हाल

बीजेपी नेता मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा के वार्ड नंबर-231 घोंडा में उनकी पार्टी की उम्मीदवार प्रीति गुप्ता ने जीत का परचम लहराया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से विद्यावती को टिकट दिया था. 

वार्ड नंबर-96 राजौरी गार्डन में कांग्रेस नेता अजय माकन रहते हैं. यहां से बीजेपी उम्मीदवार शशि तलवार जीत गई हैं. कांग्रेस की वंदना सिंह हार गईं. AAP ने यहां से प्रिया चंदेला को उम्मीदवार बनाया था. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और गौतम गंभीर के वार्ड का हाल 

वार्ड नंबर-141 कई बड़ी हस्तियों का घर है. यहां दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा रहते हैं. इस वार्ड में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आरती चावला को जीत मिली है. बीजेपी ने यहां से मणिका निस्चल को मैदान में उतारा था.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के वार्ड नंबर-178 तुगलकाबाद से उनकी पार्टी की उम्मीदवार पुष्पा हार गई हैं. यहां से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुगंधा ने जीत दर्ज की है. 

गोपाल राय और अमानतुल्लाह के वार्ड में किसकी जीत

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के वार्ड नंबर-234 से AAP ने साजिद खान को उम्मीदवार बनाया था. साजिद हार गए हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद जरीफ ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इस सीट से विनोद कुमार गुप्ता को टिकट दिया था. 

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और AAP विधायक अमानतुल्लाह खान वार्ड नंबर- 189 जाकिर नगर में रहते हैं. उनकी पार्टी की प्रत्याशी सलमा खान को यहां शिकस्त मिली है. कांग्रेस की नाजिया दानिश ने इसी सीट पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां से लता देवी को मैदान में उतारा था. 

यह भी पढ़ें- Delhi MCD Results 2022 LIVE: सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें

Source link

By jaghit