Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) का रास्ता साफ हो गया है. एमसीडी के 250 वार्ड के परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दिल्ली नगर निगम में अब कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें से 42 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी.
दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीख का ऐलान अब जल्द ही होने की उम्मीद है. दिल्ली का राज्य चुनाव आयोग महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए सीट चिन्हित और आरक्षित करके नोटिफिकेशन जारी करेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने एमसीडी में सीटों की संख्या 250 तय की है. अब तक एमसीडी में तीन निगम मिलाकर कुल सीटें 272 थी. वहीं, अब कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें से 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. केंद्र सरकार ने इसी अधिसूचना दो दिन पहले यानि सोमवार को जारी की थी.
अपडेट जारी है
ताज़ा वीडियो