KV National Sports Meet 2023: केंद्रीय विद्यालय दिल्ली की छात्रा इला पांडेय ने 52वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2023-24 में लॉन टेनिस में गर्ल्स विंग में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन 2 से 6 नवंबर के बीच गुजरात के अहमदाबाद में वस्त्रापुर केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया था. राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट में लॉन टेनिस अंडर-17 वर्ग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलते हुए इला पांडेय ने उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी संतुष्टि को 6- 2 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया जबकि संतुष्टि रनरअप रहीं.
दिल्ली की ओर से इला पांडे ने अंडर-17 कैटेगरी में बीते साल भी चार बार की चैंपियन रही चेन्नई की टीम को सिंगल्स और डबल्स में मात देकर खिताब पर कब्जा किया था. इला ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए सिंगल्स फाइनल में इस साल अपने होम स्टेट यूपी की संतुष्टि को हराया. इससे पहले इला ने सेमीफाइनल में राजस्थान की अभिलाषा को 5- 3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
सेमीफाइनल तक पहुंची वैष्णवी पांडेय
इला की छोटी बहन और पिछले साल अंडर 14 कैटेगरी में चैंपियन रही दिल्ली टीम की खिलाड़ी वैष्णवी पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई, लेकिन वह गुवाहाटी की संस्कृति बोरा से टाई ब्रेक में 3-7 से हार गई. इला और वैष्णवी दिल्ली के गोल मार्केट केंद्रीय विद्यालय की छात्रा हैं. दोनों रिश्ते में सगी बहनें हैं. दोनों ने अलग अलग एज ग्रुप में पिछले दिनों हुई केंद्रीय विद्यालय रीजनल स्पोर्ट्स मीट, दिल्ली रीजन में भी गोल्ड जीता था.
इला दिल्ली में ही कोच पल्लव रोशा की देख रेख में टेनिस की ट्रेनिंग ले रही हैं. जबकि वैष्णवी कोच गौरव शर्मा से टेनिस के गुर सीख रहीं हैं. दोनों बहनें आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) द्वारा अयोजित कई राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं.