Cabinet Meeting After Covid Cases: देश में कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा, राज्य लोगों को कोविड नियमों का पालने करने के लिए आगाह करना शुरू करें.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और यूटी के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई. हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है.
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई।
हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। pic.twitter.com/vSmOV9qr80
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
मीटिंग में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
इस मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने कोविड-19 पर नियमित रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अगर आने वाले समय में ऐसी स्थिति बिगड़ती है तो परिस्थिति के मुताबिक हम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी करेंगे.