Curtain Dry Cleaning Best Way To Clean Curtains How To Clean Heavy Curtain

Curtain Cleaning Machine: घर में लगे पर्दों की सफाई दिवाली पर ही होती है. पर्दे साफ करना एक बड़ा टास्क है. पहले पर्दों को उतारना पड़ता है फिर उन्हें धोकर प्रेस करना पड़ता है. इसमें बहुत समय लगता है. कई बार लोग पर्दों को धोने के झंझट से बचना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ सिंपल और आसान तरीके बता रहे हैं जिससे आप पर्दों को साफ कर सकते हैं. इससे भारी पर्दों को उतारने का झंझट नहीं करना पड़ेगा. आप पर्दों से धूल और गंदगी आसानी से साफ कर सकते हैं. आइये जानते हैं पर्दों को क्लीन करने का आसान तरीका.

पर्दों को साफ करने का तरीका

वैक्यूम क्लीनर से साफ करें- पर्दों को साफ करने का सिंपल और आसान तरीका है उन्हें वैक्यूम क्लीनर से साफ करना. आप हर सप्ताह अपने घर के पर्दों को एक बार वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें. इससे उन पर धूल और गंदगी जमा नहीं होगी. हां इस बात का ध्यान रखें कि वैक्यूम क्लीनर से पर्दे को कोई नुकसान न पहुंचे. इससे पर्दे नए जैसे चमकते रहेंगे. 

खिड़कियों की सफाई करें- पर्दे के साथ-साथ आप वैक्यूम क्लीनर से या फिर कपड़े से खिड़कियों को भी साफ करते रहें. इससे पर्दे कम गंदे होंगे. पर्दों को धूल से बचाने के लिए सप्ताह में 1 बार कम से कम खिड़कियों की सफाई भी जरूर कर लें. 

स्टीम करना न भूलें- जब पर्दे अच्छी तरह से साफ हो जाएं तो उन्हें स्टीम क्लीनर से साफ करना न भूलें. पर्दाें को स्ट्रीम क्लीनर से साफ करने से गंदगी गायब हो जाएगी और ये नए जैसे चमकने लगेंगे.

पर्दाें पर स्प्रे करें- अब बारी है अपने कमरे के पर्दों को खुशबूदार बनाने की. इसके लिए पर्दों को साफ करके कोई अच्छी और खुशबूदार रूम स्प्रे पर्दों पर डाल दें. इससे आपके कमरे में बहुत ही भीनी-भीनी खुशबू आएगी. 

ये भी पढ़ें: Diwali Cleaning: दिवाली से पहले इस तरह चमकाएं किचन एप्लाइंसेस, चमकने लगेगा कोना-कोना

Source link

By jaghit