CTU Jobs 2023: चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई पद पर भर्ती निकाली है. आवेदन जारी हैं इसलिए इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. सीटीयू में बस कंडक्टर और हैवी बस ड्राइवर के पद पर भर्ती निकली हैं. इनके लिए आवेदन 16 मार्च से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 177 पद भरे जाएंगे.
ये है फीस जमा करने की लास्ट डेट
इन पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ctu.chdadmnrectt.in. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन के योग्य और इच्छुक हों, वे इस वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं.
ये भी जान लें कि फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 अप्रैल है लेकिन इन पद के लिए फीस भरने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2023 है. फीस केवल एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जमा करें.
वैकेंसी विवरण
सीटीयू में निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 177
बस कंडक्टर – 131 पद
हेवी बस ड्राइवर – 46 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
दोनों पद के लिए योग्यता अलग-अलग है. बस कंडक्टर पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी वैलिड कंडक्टर लाइसेंस होना चाहिए.
वहीं हेवी बस ड्राइवर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही हेवी वेहिकल चलाने का लाइसेंस भी होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम 5 साल पुराना हेवी मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. एग्जाम में एक पेपर आएगा जिसमें 100 सवाल होंगे. ये सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा.
शुल्क कितना है
जनरल कैटेगरी के लिए शुल्क 800 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 500 रुपये है. पेमेंट केवल नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से ही करें. 15 अप्रैल को रात 11.59 तक अपनी कैटेगरी के मुताबिक भुगतान कर दें. डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: 9वीं क्लास में विराट कोहली पर पूछा गया सवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI