​​सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने निकाली बम्पर पद पर भर्तियां, पढ़ें डिटेल्स

CRPF Constable Recruitment 2023 Last Date Extended: सीआरपीएफ में कॉन्सटेबल पद पर नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो अब तक किसी वजह से अप्लाई न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. अब सीआरपीएफ के कॉन्सटेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पद पर 2 मई 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. पहले लास्ट डेट 25 अप्रैल थी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – rect.crpf.gov.in.

वैकेंसी विवरण

ये भर्तियां कॉन्सटेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पद के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9212 पद भरे जाएंगे. इनमें से 9105 पद पुरुष कैंडिडेट्स के लिए हैं और 107 पद महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं.

पात्रता क्या है

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. इसके साथ ही उसके पास हेवी ट्रांसपोर्ट मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

एप्लीकेशन फीस कितनी है

आवेदन करने के लिए पुरुष कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि महिला कैंडिडेट्स और एससी, एसटी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. परीक्षा का आयोजन 1 से 13 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. एडमिट कार्ड 20 जून से 25 जून 2023 के बीच वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. ये संभावित तारीखें हैं जिनमें बदलाव संभव है.

सैलरी कितनी होगी

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बगलर, कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, बार्बर, वॉशरमैन और कारपेंटर आदि के पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक देने होंगे. इन पद से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. 

नया नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 सेशन 2 की आंसर-की जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit