Indian Man Married Pakistan Woman: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भले ही भारत के राजनीतिक रिश्ते अच्छे न हों लेकिन हाल के दिनों में दोनों देशों के लोग एक दूसरे से शादियां कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहले सीमा, फिर अंजू और अब जोधपुर के एक वकील ने कराची की एक महिला से ऑनलाइन निकाह किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पिछले हफ्ते हुई अरबाज और अमीना की शादी भले पारंपरिक शादियों जैसी नहीं रही हो लेकिन सबकुछ था. बिना किसी हंगामे और शोर शराबे के काजी ने इन दोनों का ऑनलाइन निकाह कराया और इसे जोधपुर और कराची दोनों शहरों में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया.
अमीना को नहीं मिला वीजा
पिछले हफ्ते 2 अगस्त को हुए इस निकाह के बारे में दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने कहा, “पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों के जरिए हमने रोका पहले ही कर लिया था और अमीना के वीजा लगने का इंतजार कर रहे थे. फिर वीजा की प्रक्रिया में देरी हुई तो हमने तय किया इन दोनों का ऑनलाइन निकाह करा दिया जाए.”
लगातार हो रहीं सीमा पार से शादियां
अफजल का कहना है कि भले ही भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंध हों लेकिन सीमा पार से होने वाली शादी संबंधों पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. इसके पीछे की वो वजह बताते हुए कहते हैं कि दोनों देशों में लोगों के रिश्तेदार रहते हैं. उन्होंने कहा, “अब हम अमीना के वीजा का इंतजार करेंगे.” साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वीजा मिलना आसान हो जाना चाहिए क्योंकि दोनों की शादी हो चुकी है.
इस साल की शुरुआत में जोधपुर के मुजम्मिल खान ने पाकिस्तान की उरुज फातिमा से ऑनलाइन माध्यम से शादी की थी. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर (30) ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना (22) के साथ रहने के लिए 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी.
इसके बाद राजस्थान की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह किया. इसको लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है क्योंकि अंजू शादीशुदा थी और उसने अपना धर्म भी बदल लिया है.
ये भी पढ़ें: ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का..’ Seema-सचिन की लव स्टोरी पर म्यूजिक प्रोड्यूसर ने बना डाला गाना, हुआ वायरल