<p style="text-align: justify;"><strong>Covid News:</strong> पिछले 2 दिनों की बात करें तो कोविड के केस में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिन के मुकाबले भारत के कोविड केस में लगभग 400 का उछाल देखने को मिला है. अगर 24 घंटे की बात की जाये तो भारत में कोविड-19 के 1 हजार 112 नए मामले आये है. जबकि कल मात्र 830 केस मिले थे.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 46 हजार 880 पर पहुंच गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 20 हजार 821 रह गयी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी नए आंकड़े</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आज गुरुवार की सुबह 8:00 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए आंकड़े जारी किए. मंत्रालय ने बताया कि मात्र 6 की संक्रमण से मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या का कुल आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 987 पहुंच गया है. इसमें 5 मरने वाले केरल के वो लोग है जिनका मिलान करते दोबारा लिस्ट में जोड़ा गया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 607 से घटकर 20 हजार 821 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.05 फीसदी है.</p>
<p style="text-align: justify;">जबकि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या का राष्ट्रीय दर प्रतिशत 98.77 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 786 मामलों की कमी दर्ज की गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दैनिक संक्रमण दर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 0.77 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं अगर बात करें साप्ताहिक संक्रमण दर तो वो 1.06 फीसदी ही रही है. संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 97 हजार 072 हो गयी है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 987 पर पहुंच गई और वही मृत्यु दर 1.18% दर्ज की गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 टीके की 219.56 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब तक कोविड-19 के ये रहे आंकड़े</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title="Covid: वायरस ने बना दिए खून के थक्के, स्टडी में ये हैरान करने वाले फैक्ट आये सामने" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/deadly-blood-clots-caused-by-corona-virus-2246176" target="_blank" rel="noopener">Covid: वायरस ने बना दिए खून के थक्के, स्टडी में ये हैरान करने वाले फैक्ट आये सामने</a></strong></p>