Covid-19 Updates: भारत में अभी भी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है. लोग अभी भी इससे लड़ रहे हैं, हालांकि पिछले साल की तुलना में बहुत कमी आयी है. भारत में अब 2 से 3 हजार के बीच रोजाना मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 529 नए केस सामने आए. नए केस आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 4 हजार 463 हो गई. जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 32 हजार 282 रह गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 6 अक्टूबर 2022 को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों ने जान गंवा दी. इसमें केरल के आठ मौतों को भी शामिल किया गया है. इसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 28 हजार 745 हो गई है.
रिकवरी रेट में हुआ सुधार
रिपोर्ट के अनुसार, कुल संक्रमितों में से 0.07 फीसदी लोग अभी भी संक्रमित हैं जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 फीसदी हो गया. एक्टिव केस में 24 घंटे की अवधि में 1036 मामले कम हुए. मंत्रालय के अनुसार, डेली पॉजिटिव रेट 2.07 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिव रेट 1.38 प्रतिशत है.
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 43 हजार 436 हो गई, जबकि COVID-19 की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में COVID-19 वैक्सीन की 218.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
राज्यों में कोरोना के हालात
देश में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस केरल में है. यहां सबसे ज्यादा 7 हजार 743 कोरोना मरीज है. अन्य राज्यों की बात की जाये तो यूपी, बिहार और दिल्ली में एक्टिव केस 500 से कम है. अच्छी बात ये है कि लक्षद्वीप में एक भी एक्टिव केस नहीं है.
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख,11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. जो एक बहुत ही भयावह स्थिति का रूप ले चुकी थी. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें
दिल्ली वालों के राहत की खबर, अब मास्क ना लगाने पर नहीं होगा 500 रुपए का जुर्माना