Covid Cases Decreases Weekly Case Down By 57 Percent Know Latest Update

Covid-19 Case: देश भर में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है. कोविड-19 केस में दूसरे हफ्ते भी गिरावट जारी है. जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते आधे से भी कम संख्या में दर्ज किए गए. भारत ने 1 से 7 मई तक 21,798 मामले दर्ज किए. वहीं पिछले हफ्ते देश में  50,769 मामले दर्ज किए गए. इस हफ्ते के मामले पिछले सप्ताह के मुकाबले 57% कम है. इसके अलावा पहले सप्ताह से मौतें 131 से घटकर 95 हो गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 86 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक या इसके बराबर है. इसमें से सबसे अधिक 12 जिले असम में हैं. उसके बाद केरल में 10 और उत्तराखंड में 9 जिले हैं.  जानकारी के मुताबिक रविवार 7 मई को पूरे हफ्ते का पॉजिटिविटी रेट 2.24% थी. वहीं इसके एक हफ्ते पहले पॉजिटिविटी रेट 4.47% थी. पिछले हफ्ते, WHO ने घोषणा की थी Covid-19 अब पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न नहीं है. 

गंभीरता हो गई है काफी कम
दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता ने कहा कि डेली केस और पॉजिटिविटी रेट का ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि बीमारी के कारण होने वाले लक्षण ज्यादातर मामलों में स्व-सीमित होते हैं. उन्होंने कहा अस्पताल में भर्ती होने वाली स्थिति का पता लगाने के लिए निरंतर जीनोमिक निगरानी पर ध्यान देना उचित हो सकता है.

पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) के अध्यक्ष डॉ. के श्रीनाथ रेड्डी ने बताया कि जब भारत में पहली बार 2020 में कोविड-19 की सूचना मिली थी, तब इसकी संक्रामकता अधिक थी और बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा. उन्होंने कहा इसके बाद 2021 में डेल्टा वेरिएंट की वजह से मौतें हुई. हालांकि अब ओमिक्रॉन और इसके सबलाइनेज के साथ संक्रामकता बनी हुई है, लेकिन गंभीरता काफी कम हो गई है.

ये भी पढ़ें:  

The Kerala Story: यूपी में ‘द केरला स्टोरी’ हुई टैक्स फ्री, एक दिन पहले बंगाल में फिल्म पर लगा था बैन

 

Source link

By jaghit