COVID 19 Update Union Ministry Health Report 96 New Cases Of Corona Virus In India

Corana Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 96 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,639 हो गई है. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,785 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,746 हो गई. वहीं संक्रमण की रोजाना दर 0.07 फीसदी, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई.

इन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,785 है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी है. देश में अभी तक कुल 4,41,51,108 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 

कोरोना के मामलों में कब आया था उछाल
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

यह भी पढ़ें:  Delhi Political Snooping: केजरीवाल सरकार के खिलाफ CBI का बड़ा खुलासा, LG से मांगी इस बात की इजाजत

Source link

By jaghit