Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश के लिए कोरोना को लेकर खुशखबरी है. मध्य प्रदेश से कोरोना की एक बार फिर विदाई दिखाई दे रही है. एमपी में केवल 15 मरीज सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 255 मरीजों के सैंपल लिए गए. इनमें से एक भी मरीज की पॉजिटिव नहीं निकला है. एमपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या चंद दिनों पहले 400 के आसपास पहुंच गई थी. इसके अलावा एमपी के 20 जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके थे.
इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि एक बार फिर मध्य प्रदेश में कई जिले हॉटस्पॉट बन जाएंगे, लेकिन मौसम परिवर्तन होने के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली. एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पूरी तरह नियंत्रण में आ चुका है. मध्यप्रदेश के भोपाल में अभी भी सबसे ज्यादा 7 सक्रिय मरीज मौजूद है जबकि इंदौर, खरगोन, उज्जैन, सिंगरोली, सागर, मंडला, जबलपुर और ग्वालियर में एक-दो सक्रिय मरीज बचे हैं.
केंद्र सरकार के निर्देश पर हो चुकी थी मॉक ड्रिल
मध्य प्रदेश में कुछ दिनों पहले तक कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आ जाने की वजह से केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी जिलों के अस्पतालों में मॉक ड्रिल करवाई गई थी. सरकार भी अस्पतालों की समीक्षा कर रही थी. इसी बीच एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आने की शुरुआत हो गई. अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
अभी तक 10786 लोगों की मौत
कोरोना की अलग-अलग लहर के दौरान मध्यप्रदेश के 10,786 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. इसके अलावा मुआवजा लेने वालों की संख्या सरकारी आंकड़े से काफी अधिक है. यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना के 6 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं. 24 घंटे पहले मध्य प्रदेश में 21 पॉजिटिव मरीज सक्रिय थे.
ये भी पढ़ें
MP News: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार कौन होगा कर्नाटक का सीएम? जानें- कमलनाथ ने किसका नाम बताया?