Covid 19 Sub Variant Jn 1 New Case Increases 12 Death Reported

Covid-19 Total Case Today: देशभर में कोविड-19 के सब वेरिएंट जेएन-1 मामलों की संख्या बढ़कर 619 हो गई है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 4 जनवरी तक कर्नाटक में 199, केरल में 148, महाराष्ट्र में 110, गोवा में 47, गुजरात में 36, आंध्र प्रदेश में 30, तमिलनाडु में 26, दिल्ली में 15, राजस्थान में 4, तेलंगाना में 2, हरियाणा और ओडिशा से एक-एक मामले सामने आए हैं.

अधिकारी ने बताया कि देश भर में भले ही जेएन-1 वेरिएंट की संख्या बढ़ रही है, लेकिन अभी चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि जो भी लोग संक्रमित हैं उनमें से अधिकतर घर पर ही उपचार ले रहे हैं.

देश में जेएन-1 वेरिएंट की संख्या में बढ़ोतरी
कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निगरानी बनाए रखने के लिए कह दिया है. देश में जेएन-1 वेरिएंट की संख्या में वृद्धि को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे केंद्रीय मंत्रालय की ओर से शेयर जारी की गई कोविड-19 की नइ गाइडलाइन का पालन करें.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने जेएन-1 वेरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर सभी अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और सांस लेने संबंधित बीमारी पर निगरानी रखने और रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

कोविड-19 के नए मामले
वहीं, डब्ल्यूएचओ ने जेएन-1 वेरिएंट को लेकर कहा है कि यह ज्यादा जोखिम भरा नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में शुक्रवार (5 जनवरी) को कोविड-19 के कुल 761 नए मामले आए हैं. वहीं, वायरल बीमारी के कारण 12 लोगों की मौतें हुई. इनमें से केरल में 5, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 2 और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई.

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार देश में फिलहाल 4,334 एक्टिव कोविड-19 के मामले हैं. केरल में सबसे ज्यादा 1,249 सक्रिय केस हैं. इसके बाद कर्नाटक में 1,240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190,  छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128-128 मामले हैं.

ये भी पढ़ें: ‘…तो ही राज्यपाल बर्खास्त कर सकते हैं’, तमलिनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

Source link

By jaghit