Covid 19 Origin WHO Urges Countries To Reveal Intelligence On Coronavirus | Covid-19 Origin: WHO ने कहा

Origin Of COVID-19 Virus: दुनिया के अधिकतर देशों में कोरोना महामारी (Covid-19) का प्रकोप थम गया है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) इस महामारी की उत्पत्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सभी देशों से कोरोना वायरस के ओरिजन से जुड़ी जानकारी शेयर करने के लिए कहा है.

‘कोरोना के ओरिजन से जुड़ी कोई भी जानकारी करें शेयर’
कोरोना वायरस के ओरिजन से जुड़ी जानकारी शेयर करने की WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस की अपील उस अमेरिकी दावे के बाद सामने आई है, जब हाल में FBI के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने कहा था- कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से ही लीक हुआ. चीन ने FBI के दावे को गलत बताया. इसके बाद इस मामले में WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि कोरोना को लेकर अमेरिका ने जो दावा किया, अभी उससे जुड़ी कोई रिपोर्ट पेश नहीं की है. बताते चलें कि विगत फरवरी में यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से चीन को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद चीन तिलमिला गया था.

वुहान से वायरस लीक होने की खबरों पर बिफरा था चीन
कोरोना के वुहान की बायो लैब से लीक होने की ​अमेरिकी रिपोर्ट्स पर चीनी विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उसने कहा था कि कोरोना वायरस के ओरिजन का पता लगाने का काम साइंस के दायरे में आता है, न कि इसका यूं राजनीतिकरण किया जाना चाहिए. वहीं, शुक्रवार को WHO चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने भी ऐसी बात कही कि दुनिया का ध्यान चीन से हट जाए. घेब्रेयसस ने अमेरिकी रिपोर्ट्स पर कहा है कि हमारे पास ऐसी किसी भी रिपोर्ट का कोई एक्सेस नहीं है. ऐसे में यह कोरोना महामारी कहां से और कैसे फैली, इस बारे में पता करने के लिए और मशक्कत की जरूरत पड़ेगी.

आज भी बड़ा सवाल- महामारी कैसे और कहां से फैली
WHO के चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना का ओरिजन पता चल जाए तो उसकी रिपोर्ट दुनिया के लिए भविष्य में काफी मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा है कि हम ये जानना चाहते हैं कि महामारी कैसे और कहां से शुरू हुई. इस बारे में अगर हमें कोई ठोस जानकारी मिल जाती है तो हम आने वाली दूसरी महामारी से बचने के रास्ते ढूंढ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना से हाहाकार, क्या आंकड़े छिपा रही सरकार, मौतों की संख्या में 80 फीसदी गिरावट का किया दावा

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: