Covid 19 Origin And History: पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जिंदगियां लील जाने वाला कोरोनावायरस (Coronavirus) चीन से फैला था. एक अमेरिकी रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरस सबसे पहले चीन (China) की वुहान लैब से लीक हुआ और बाद में पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया.
न्यूज वेबसाइट ‘पब्लिक’ समेत कई अमेरिकी जर्नलिस्ट्स ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI के हवाले से कोरोना की उत्पति को लेकर रिपोर्ट पब्लिश की है. जर्नलिस्ट्स माइकल शेलेनबर्गर, मैट ताइबी और एलेक्स गुटेटेंग के मुताबिक, FBI ने इस बात के सबूत जुटाए हैं कि कोरोनावायरस वुहान स्थित लैब से निकला था. उस लैब के 3 वैज्ञानिक सबसे पहले कोरोना इन्फेक्शन का शिकार हुए थे. उनके नाम बेन हू, यू पिंग और यान झू बताए जा रहे हैं. वे तीनों वुहान की लैब के प्रमुख अनुसंधानकर्ता थे.
एक्सपर्ट्स चाहते हैं- अमेरिकी सरकार रिपोर्ट को सार्वजनिक करे
इस खुलासे के बाद ग्लोबल एक्सपर्ट्स अब ये बात कह रहे हैं कि अमेरिकी सरकार को जल्द ही दुनिया को बताए कि वायरस चीन से फैला. अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया- अब लोगों को इसका इंतजार है कि अमेरिकी सरकार कब कोरोनावायरस के चीन से फैलने के सबूत दुनिया के सामने रखेगी और चीन के खिलाफ क्या कार्रवाई करवाएगी.
अप्रैल में WHO ने भी कहा था- चीन के पास है डेटा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसी साल 6 अप्रैल को यह दावा करते हुए कहा था कि चीन के पास कोरोनावायरस की उत्पत्ति का डेटा है जो उसने अभी दुनिया और विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझा नहीं किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि चीन को डिटेल शेयर करनी चहिए ताकि इस बारे में और अधिक जाना जा सके. मगर, चीन ने टालमटोल कर मामले को दबाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: चाइनीज लैब से कोरोनावायरस फैलने की अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट देखकर तिलमिलाया चीन, कहा- राजनीतिकरण न हो