Covid-19 India May See A Surge Of Covid Cases In Mid Of January Due To Bf.7 Variant Ann

Covid-19 In India: चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंता पैदा कर दी है. पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत में पिछले साल के अनुसार जनवरी के मध्य में कोविड मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है. जब भी BF.7 वेरिएंट आएगा तो एकाएक मामले बढ़ सकते हैं. 

इसके अलावा नेजल वैक्सीन के बाजार में आने में अभी एक महीना लगेगा. इस बार मास्क लगाना अनिवार्य बनाए जाने की संभावना नहीं है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि मृत्यु की संख्या ज्यादा होने की आशंका नहीं है, लेकिन मामलों की तादाद ज्यादा हो सकती है. BF.7 वेरिएंट पर वैक्सीन के प्रभाव की जांच की जा रही है.

पिछले दो दिनों में हवाई अड्डों पर 6000 लोगों की कोरोना जांच की गई और 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कल स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एयरपोर्ट जाएंगे. ट्रेंड बताता है कि पूर्वी एशिया से शुरू होने के बाद भारत पहुंचने में वायरस को 35 से 40 दिन लगते हैं. इस हिसाब से जनवरी अहम है. कल 20000 अस्पतालों में मॉक ड्रिल हुई.

Source link

By jaghit