Covid 19 Coronavirus Cases 1st May 2023 New Cases Decreased Recovery Rate Increased

Vivid 19 Cases Decreased: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर पीक पर जाने के बाद कम होने लगे हैं. अप्रैल में कुछ दिनों तक लगातार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं पिछले 8 दिनों में अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है. एक हफ्ते से कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 10 हजार से नीचे बनी हुई है. सोमवार को भी पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 283 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है.

जहां पिछले 24 घंटे में जहां 4283 नए केस सामने आए तो वहीं 6037 मरीजों ने संक्रमण को मात भी दी. इससे साफ है कि अब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. अब तक देश में कुल 4,43,70,878 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं और इसका रिकवरी रेट भी 98.71 फीसदी है. 

24 घंटे में रिकवरी मरीजों की संख्या में इजाफा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक अब कोरोना महामारी के नए मामलों में गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में रिकवरी मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है. साथ ही देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 47 हजार 246 है. इस तरह एक्टिव केस की दर अब 0.11 फीसदी हो गई है. वहीं दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से कम हो गया है. 

बीते दिनों बढ़ गया था खतरा

गौरतलब है कि लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. महामारी का प्रकोप देखते हुए सरकार की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लोगों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए थे. कोरोना की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Metro Discounts: आज से मुंबई मेट्रो के किराए में 25 प्रतिशत की छूट! जानें कौन लोग उठा पाएंगे फायदा

Source link