Covid-19: हेयर ड्रायर से मार सकते हैं कोविड? साइंटिस्ट से बोरिस जॉनसन ने क्यों किया था ये सवाल


<p style="text-align: justify;"><strong>Britain:</strong> कोरोना महामारी ने शुरुआत में पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. महामारी के आगे इंसान बेबस था. डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए भी कोरोना अबूझ पहेली बन गया था. ऐसे में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूके सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकारों से पूछा था कि क्या लोग अपनी नाक पर "विशेष हेयर ड्रायर" का उपयोग करके कोविड को मार सकते हैं, उनके पूर्व सहयोगी ने दावा किया है. दरअसल, इस बात को खुलासा बुधवार (1 नवंबर) को हुआ, जब उनके पूर्व शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स ने इस बात का जिक्र किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पूर्व शीर्ष सहयोगी डोमिनिक कमिंग्स ने दावा किया कि जैसे ही मार्च 2020 में वायरस दुनिया भर में फैलना शुरू हुआ, जॉनसन ने अधिकारियों के साथ "कोविड को मारने के लिए" इस्तेमाल किए जा रहे ड्रायर का एक यूट्यूब वीडियो साझा किया. पूर्व प्रधानमंत्री चाहते थे कि इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी और इसके मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस इस बारे में अपनी राय दें कि वे क्लिप के बारे में क्या सोचते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जॉनसन के नेतृत्व की जमकर की थी आलोचना&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि कमिंग्स जॉनसन के मुख्य सलाहकार थे. हालांकि उन्होंने अंदरूनी लड़ाई के बाद 2020 के अंत में डाउनिंग स्ट्रीट नहीं छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने कोरोना काल में पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व की जमकर आलोचना की. अपने बयान में कमिंग्स ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि हम झूठी कहानियां बताकर लोगों को गुमराह करें. लेकिन उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद निराशाजनक बात थी कि जॉनसन ने ही कोविड को मारने के लिए एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाक पर विशेष हेयर ड्रायर का उपयोग करने का वीडियो साझा किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोविड से लोगों का ध्यान हटाना चाहते थे जॉनसन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं, उन्होंने आगे दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्हें 2020 के अंत में कोविड से ध्यान हटाने के लिए एक मरी हुई बिल्ली को खोजने के लिए कहा था. इससे पहले उन्होंने 2020 के अंत में कहा था कि जॉनसन कैसे भी जल्द से जल्द कोविड को ख़त्म घोषित करना चाहते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Nigeria Villagers Killed: नाइजीरिया में इस्लामी समूह बोको हराम का खूनी तांडव, 37 गांव वालों को उतारा मौत के घाट" href="https://www.abplive.com/news/world/nigeria-islamic-extremists-kills-37-villagers-in-geidam-district-of-yobe-state-horrific-attack-in-boko-haram-two-different-incident-2527889" target="_blank" rel="noopener">Nigeria Villagers Killed: नाइजीरिया में इस्लामी समूह बोको हराम का खूनी तांडव, 37 गांव वालों को उतारा मौत के घाट</a></strong></p>

Source link

By jaghit