[ad_1]
Covid-19 in India: कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी तक लड़ाई जारी है. भारत में कोरोना के मामलों में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन लोगों की परेशानी बरकरार है. देश में आज फिर से कोरोना (Corona) के नए मामले 10 हजार के पार ही रहे. हालांकि आज कोरोना के मामलों में गुरुवार की तुलना में कुछ कमी जरूर देखी गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 10,256 नए केस सामने आए हैं. गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 10,725 नए मामले सामने आए थे.
देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में और कमी आई है. कोरोना के एक्टिव मामले (Corona Active Cases) घटकर अब 90,707 हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को एक्टिव मामले 94,047 थे.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,256 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 10,256 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए. देश का सक्रिय केस 95,000 अंक से नीचे गिर गया. पिछले 24 घंटों में कुल 13,528 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं. देशभर में कोरोना से अबतक 4 करोड़ 37 लाख 70 हजार 913 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 98.61 फीसदी है. कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 556 लोगों की मौत हो गई है.
टीकाकरण अभियान तेजी से जारी
देश भर में कोरोना (Corona Cases) के अब तक 4 करोड़ 43 लाख 89 हजार 176 मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक 88.43 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट (Covid-19 Test) किए गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 4,22,322 टेस्ट किए गए हैं. कोरोना टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक 211.13 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे की अवधि में 31 लाख 60 हजार 292 खुराक दी गई हैं. वहीं, बूस्टर खुराक पर भी जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Raju Srivastava Health: अब भी वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, धीरे-धीरे हो रहा सुधार
[ad_2]
Source link