Coronavirus Cases In India 3641 Case Come Last Day Kerala Has Highest Active Cases Know Update

Coronavirus Cases in India: भारत में कोविड के मामलों में मार्च की शुरुआत से बढ़ोतरी होने लगी है. इसके चलते केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक सतर्क हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रविवार 2 अप्रैल को 3,641 नए मामले दर्ज किए हैं. ये आंकड़ा बीते छह महीने में सबसे ज्यादा है.

इससे पहले शनिवार (1 अप्रैल) को देश में कोरोना के 3824 नए केस दर्ज किए गए थे. जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में आए कोविड मामले जनवरी 2022 में देश में आई तीसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा आए हैं. भारत ने पिछले सप्ताह 26 मार्च से 1 अप्रैल में कुल 18,450 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं.

केरल में है 5636 एक्टिव केस

H3N2 इन्फ्लुएंजा के आंकड़ों में तेजी के बीच देश में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, इस दौरान राहत की बात ये है कि कोरोना से होने वाली मौत के मामले में मामूली वृद्धि हुई है. इसके अलावा कोविड संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है. वहीं देश में अब तक 2,20,66,12,500 कोरोना की डोज लग चुकी है. साथ ही देश में अब कुल 530892 लोगों की मौत हो चुकी है.

विभाग की वेबसाइट से मुताबिक देश में अब तक 20,219 एक्टिव केस हैं. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार केरल में 5,636 एक्टिव केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,488 और फिर गुजरात में 2332, कर्नाटक में 1410, दिल्ली में 1395 एक्टिव केस हैं. 

राजधानी का क्या है हाल?

दिल्ली में आए कोविड मामलों की बात करें तो राजधानी में रविवार 1 अप्रैल को 1395 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली सरकार ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है. अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: ‘बोलोगे तो भुगतोगे’, सूरत कोर्ट जा रहे राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्रियों का तीखा अटैक

Source link

By jaghit