[ad_1]
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना के मामलों में धीमी दिखने से राहत तो बनी हुई है लेकिन खतरा अब भी बरकार है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 520 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 98 हजार 696 हो गई है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकडे़ के मुताबिक, नए मामलों की संख्या के बाद अब देश में कुल एक्टिव केस 87 हजार 311 हो गए हैं.
पिछले दिन के मुकाबले आज के नए केस में कमी देखने को मिल रही है. देश में बीते दिन कोरोना के 10 हजार 725 नए मामले सामने आए थे जो आज के मुकाबले करीब 1 हजार 200 कम हैं. वहीं, एक्टिव मामलों में भी कमी दिख रही है. पिछले दिन तक देश में एक्टिव मामले 90 हजार 707 थे जो अब 87 हजार 311 रह गए हैं.
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9,520 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मामले: 4,43,98,696
सक्रिय मामले: 87,311
कुल रिकवरी: 4,37,83,788
कुल मृत्यु: 5,27,597
कुल वैक्सीनेशन: 2,11,39,81,444 pic.twitter.com/xSQEnoUsEE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2022
वहीं, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक देश में 4 करोड़ 37 लाख 83 हजार 788 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. हालांकि, इस कोरोन काल में 5 लाख 27 हजार 597 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है. देश में वैक्सीनेशन की क्रिया भी जोरो पर चल रही है. पिछले 24 घंटे में 25 लाख 86 हजार 805 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है जिसके बाद अब तक 211 करोड़ 39 लाख 81 हजार 444 लोगों को टीका लग चुका है.
यह भी पढ़ें.
Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के लिए उठी इंसाफ की मांग, सामने आए बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट
[ad_2]
Source link