Coronavirus: 71 New Cases Of Surfaced In Mumbai On Wednesday

Mumbai Corona Case: मौसम बदलने के साथ ही देश में एक बार फिर से कोरोना (corona) के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. मुंबई में बुधवार (22 मार्च) कोरोना के 71 केस सामने आए. नए मामलों के साथ शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 361 हो गई है. इन मरीजों में से 26 मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि 10  मरीज ऑक्सीजन पर हैं. राहत की बात ये है कि इन 71 नए मरीजों में से 66 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए. साथ ही यह संख्या मुंबई में मंगलवार को सामने आए कोरोना के केसों (101) की संख्या से कम है.

महाराष्ट्र में आज सामने आए कोरोना के 334 केस
बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण से एक मौत भी हुई है. राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज 174 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 98.16 बना हुआ है.

वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना के 280 नए केस सामने आए थे, यह संख्या सोमवार को सामने आए केसों (128) के दोगुने से भी अधिक थी. राज्य सरकार द्वारा लोगों से लगातार कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का आग्रह किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में कोरोना की टेस्टिंग भी तेज कर दी गई है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 7,845 स्वाब टेस्ट किये गए

यह भी पढ़ें: Mumbai Weather Forecast: मुंबई में मंगलवार की बारिश रही खास, तोड़ा पिछले 17 सालों का ये रिकॉर्ड

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: