India Coronavirus Cases Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की रफ्तार धीमी भले हुई है लेकिन मामले अब भी रोजाना दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के वक्त में 756 नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 8 हजार 675 से घटकर 8 हजार 115 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों ने जान गंवाई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 832 हो गई है. वहीं, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.49 करोड़ (4,49,86,461) हो गया है. मंत्रालय ने बताया एक्टिव मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.02 प्रतिशत शामिल है. वहीं, कोविड-19 से रिकवरी का दर 98.80 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,44,46,514 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज किया गया.
COVID-19 | India reports 756 new cases recorded in the last 24 hours. The current active caseload stands at 8,115
— ANI (@ANI) May 21, 2023
102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ली कोरोना की पहली डोज
वहीं, देश में अब तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. 102.74 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की पहली डोज ले चुके हैं जबकि 95.19 करोड़ लोग दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं. इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बूस्टर डोज भी ले लिया है.
कोरोना अस्पतालों में चला था मॉक ड्रिल
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो पिछले दिनों कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में दर्ज हो रहे थे. इन आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया था और गंभीरता को समझते हुए अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी चलाया गया. हालांकि, बाद में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई जिसके बाद केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारों ने राहत की सांस ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें.