Long Covid Symptoms: कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर कहर बरपाया. मार्च 2020 में भारत में लॉकडाउन लगा दिया. इसके बाद पब्लिक घरों में ही कैद हो गई. इसके एक साल बाद डेल्टा वेरिएंट ने देश में जमकर कहर बरपाया. लाखों लोग वायरस की चपेट में आ गए. हजारों लोगों की मौत हो गई. वैक्सीनेशन, दो गज की दूरी, मास्क और अन्य प्रोटोकॉल के पालन के कारण वायरस उतना प्रभावी नहीं रहे हैं. हालांकि देश के साइंटिस्ट और डॉक्टर वायरस के म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, आजकल लॉन्ग कोविड लोगों को परेशान कर रहा है. इस वायरस के अजीबोगरीब लक्षण हयूमन बॉडी पर देखने को मिल रहे हैं.
चेहरा पहचानने में हो रही दिक्कत
जो लोग लांग कोविड से जूझ रहे हैं. उनमें फेस ब्लाइंडनेस संबंधित समस्या देखी गई है. इस समस्या में करीबों लोगों को पहचानने में दिक्कत हो रही है. विशेषज्ञों का एक धड़ा इसे न्यूरोलॉजिकल डिसआर्डर मानकर चल रहा है. इससे साफ है कि लंबे समय तक रहे कोविड ने न्यूरो सिस्टम को भी बहुत अधिक प्रभावित करना शुरू कर दिया है.
आवाज के साथ चेहरे का नहीं हो रहा मिलान
अमेरिकन मीडिया में इसको लेकर एक रिपोर्ट भी पब्लिश की गई. उसके अनुसार, जो लोग कई वर्षाें तक कोविड संक्रमित रहे हैं. उनमें अपने परिवार के लोगोें के चेहरा पहचानने में कठिनाई हो रही है. उन्हें आवाज तो समझ आ रही है. लेकिन आवाज कके साथ चेहरा मिलान नहीं हो पा रहा है. एक रोगी ने बताया कि उसे अपने पिताजी की आवाज ऐसे लगी कि कोई और व्यक्ति बात कर रहा है.
पहले केवल यहां दिख रहा था असर
साइंस डायरेक्ट जर्नल में रिसर्चर्स का कहना है कि कोविड-19 अभी तक हार्ट, लंग्स, किडनी, स्किन पर असर डाल रहा है. लेकिन नई रिपोर्ट हैरान करने वाली हैं. इसने ब्रेन के न्यूरो सिस्टम को ही डिस्टर्ब करना शुरू कर दिया है. विशेषज्ञों ने इस स्थिति को फेस ब्लाइंडनेस या प्रोसोपेग्नोसिया माना है. यह चेहरे को पहचानने की क्षमता कम कर देती है.
अध्ययन में ये आया सामने
डार्टमाउथ कॉलेज के शोधकर्ताओं के अनुसार, लांग कोविड वाले 54 प्रतिभागियों के डेटा का विश्लेषण किया गया. इसमें सामने आया कि अधिकांश लोगोें को विजुअल रिकॉग्नाइजेशन की दिक्कत हो रही थी. ये चेहरा नहीं पहचान पा रहे थे. राहत की बात ये है कि कुल केसों में से केवल 2 से 3 प्रतिशत लोगों में ही इस तरह की परेशानी देखने को मिली है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Pomegranate Juice: सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है ‘अनार का जूस’, इसे पीने से घट सकता है आपका बढ़ा वजन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )