Corona Cases China Crematoriums Running 24 Hours A Day As Covid 19 Deaths

China Covid-19: चीन में एक बार फिर कोरोना का प्रभाव देखने को मिलने लगा है. यहां, संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. हालात ये गए हैं कि चीन के शवदाह कोरोना के कारण होने वाली मौतों की वजह से  24 घंटे काम कर रहे हैं. यहां भी, कोविड के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारत में भी जेएन.1 के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए हैं. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड के इस वैरिएंट के फैलने से चीन में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्मशानों पर एक बार फिर भीड़ देखने को मिलने लगी है. बता दें कि नए सब-वैरिएंट जेएन.1 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की श्रेणी में रखा है. डब्लूएचओ ने कहा है कि हाल के दिनों में  जेएन.1 के मामले कई देशों में रिपोर्ट किए गए हैं. यह दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. 

श्मशानों पर बढ़ गई भीड़

चीन के हेनान प्रांत के स्थानीय लोगों के हवाले से डेली स्टार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोविड के कारण स्थिति ख़राब होती जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी श्मशानों में इतने अधिक मृतक लाए गए हैं कि भीड़ बढ़ गई है और श्मशानों में 24 घंटे शव जलाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, जलने की प्रतीक्षा कर रही लाशों को फ्रीजर में रखा जा रहा है. ऐसे में दाह-संस्कार के लिए लोगों को घंटों इन्तजार करना पड़ रहा है. 

भारत में कोरोना की स्थिति

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में देश में 118,977 सकारात्मक मामले हैं, जिनमें से 7,557 गंभीर या गंभीर स्थिति में हैं. हालांकि, देश में मृत्यु के कोई सटीक आंकड़े नहीं मिले हैं. भारत में कोरोना की स्थिति पर बात करते हुए नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कोविड टास्कफोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन ने कहा, “जैसा कि अपेक्षित था, कुछ मौतों की सूचना मिली है, लेकिन अधिकांश मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. 

ये भी पढ़ें: चीन के इस ड्रोन से ‘डरा’ अमेरिका, भारत ने की ऐसी तैयारी कि ड्रैगन और पाकिस्तान दोनों को लगेगा झटका

Source link

By jaghit