Corona Cases Are Daily Decreasing ,only 1997 New Cases Found In 24 Hours, Active Patients Also Decreased

Corona Update: देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है, फिर भी लोगों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,997 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 64 हजार 60 हो गई, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार से घटकर 30,362 रह गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 और लोगों के दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,754 पहुंच गई. इन 6 मामलों के अलावा आंकड़ों में वे तीन लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,362 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,920 की कमी दर्ज की गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई.

मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,40,47,344 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधीटीकों की 218.88 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

कब कितने रहे कोरोना के मामले

देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें: 

Video: मुंबई लोकल में सीट को लेकर भिड़ी महिलाएं, एक महिला पुलिस घायल, वीडियो वायरल

Pets In Airplane: पालतू कुत्ते और बिल्ली के साथ यात्री कर सकेंगे हवाई सफर, ये भारतीय एयरलाइन नवंबर में करने जा रही शुरुआत

Source link

By jaghit