Corona Cases 1957 New Corona Cases In 24 Hours, Active Patients 27 Thousand

Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 1957 नए मामले सामने आए. अब तक 4 करोड़ 46 लाख 16 हजार 394 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 27,374 हो गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन 5 और लोगों की जान चली गई. अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 822 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत है.

मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत
कोरोना संक्रमण का दैनिक दर 0.71 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत दर्ज है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,60,198 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.04 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

कब कितने रहे कोरोना के मामले
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

1 करोड़ से ज्यादा भी हुए थे कोरोना केस
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के एक-एक मरीज थे.

 

ये भी पढ़ें:

 

Source link

By jaghit