Corona: सतर्क रहिए, हवा में तैर रहे हैं ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के 300 वेरिएंट


<p style="text-align: justify;"><strong>Covid:</strong> देश में कोरोनावायरस सामने आने के बाद वैज्ञानिक और डॉक्टर चिंतित हैं. दोनों वेरिएंट बहुत तेजी से इंसान को अपनी चपेट में लेते हैं. ओमिक्रॉन वायरस ने देश की बड़ी आबादी को अपनी गिरफ्त में लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं वर्ल्ड में सैकड़ों की संख्या में ओमिक्रॉन के वेरिएंट घूम रहे हैं, यानि ओमिक्रॉन का केवल एक ही रूप नहीं है. काफी संख्या में ओमिक्रॉन वायरस हवा में मौजूद हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मास्क पहनने 2 गज दूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग समय से करते रहें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रॉन&nbsp;के 300 सिबलिंग्स हवा में मौजूद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोरोनावायरस कितनी तेजी से म्यूटेट हो रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हवा में करीब 300 तरह के ओमिक्रॉन वायरस मौजूद हैं. खुद डब्ल्यूएचओ एक्सपर्ट ने इस बात की तस्दीक की है. BA.5 के सिबलिंग्स सबसे ज्यादा हैं. इनकी तादाद 75 प्रतिशत से अधिक है. BQ.1 के रूप में एक और नया वेरिएंट है. यह BA.5 और BA. 2.3.20 का म्यूटेशन है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>XBB दे चुका है दस्तक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सिंगापुर में अगस्त में XBB वायरस मिला. यह BA.2.75 और BJ.1 को मिलकर बना हाईब्रिड वेरिएंट है. यह विश्व के 17 देशों में फेल चुका है. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस की स्पाइक प्रोटीन की सतह में बदलाव के कारण इस वायरस का जन्म हुआ है. भारत में बीए 2.75 के केसों की संख्या 88%, जबकि XBB का 7% है. इसी वायरस ने पूरे सिंगापुर को अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि अभी वहां केसों की संख्या घट रही है. अमेरिका में अभी एक्सबीबी वायरस कहर बरपा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा है BF.7&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BF7 को ओमिक्रॉन&nbsp;स्पॉन के नाम से भी जाना गया है. सबसे पहले यह चीन के मंगोलिया में मिला. वहां से China के कई राज्यों में फेल चुका है. पिछले दो सप्ताह में अमेरिका में इसके केसेज बढ़कर दोगुने हो गए हैं. यूरोपियन कंट्री यूके, जर्मनी और फ्रांस में भी इसका इंफेक्शन ग्रोथ का आंकड़ा बढ़कर 15 से 25% तक हो गया है. गुजरात के बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में बीएफ 7 का पहला केस मिला है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 2 से 3 सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण हैं. <a title="दिवाली" href="https://www.abplive.com/topic/diwali-2022" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> पर्व पर लोगों की भीड़ बाजारों में जमा होगी. इससे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><strong>ये हैं लक्षण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BF7 और XXB की बात करें तो &nbsp;Symptoms काफी हद तक पुराने कोविड जैसे ही हैं. खांसी, जुकाम, बुखार, नाक का चलना कॉमन हैं, जो सबसे अलग उभरकर सामने आया है,वो है पूरी बॉडी में दर्द का होना. डॉक्टरों का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति की बॉडी में कोरोना के कॉमन लक्षण के साथ दर्द बना हुआ है तो तुरंत चैकअप कराने की जरूरत है. हो सकता है कि नए वेरिएंट की गिरफ्त में हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong><a title="Heart Attack: इस एक वजह से देश के अधिकांश लोगों को आ रहे हार्ट अटैक, जानकर हैरान रह जाएंगे" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/most-of-the-people-of-the-country-are-getting-heart-attack-because-of-this-2238600" target="_blank" rel="noopener"><strong>Heart Attack: इस एक वजह से देश के अधिकांश लोगों को आ रहे हार्ट अटैक, जानकर हैरान रह जाएंगे</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></p>

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: