Congress President Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने शशि थरूर चुनावी मैदान में खड़े हैं. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर (Shashi Tharoor) ने शनिवार को ये साफ संकेत दिया था कि चुनाव की दौड़ से वो पीछे नहीं हटेंगे.
उन्होंने साफ तौर से कहा था कि वह अपने समर्थकों से धोखा नहीं कर सकते. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर उन्होंने एक बार फिर से संदेश देने की कोशिश की है कि वो उनलोगों की चिंता नहीं करते हैं, जो लोग उनकी आलोचना करने में लगे हैं.
शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक तरह से संदेश दिया है कि वो अपनी उपेक्षा से नहीं डरने वाले हैं. शुक्रवार यानी 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी के विकेंद्रीकरण पर भी जोर दिया था.
शशि थरूर का विरोधियों पर हमला
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने विरोधियों पर हमला बोला है. उन्होंने इस मौके पर फिर से ये संदेश देने की कोशिश की है कि वो विरोधियों की आलोचना से चुनाव से नहीं हटने वाले हैं. थरूर ने ट्वीट किया, ” पहले वे आपकी उपेक्षा करेंगे, फिर वे आप पर हंसेंगे, फिर वे आपसे लड़ेंगे, फिर आप जीत जाएंगे.”
First they ignore you, then they laugh at you, then they fight you, then you win.
~ Mahatma Gandhi #GandhiJayanti pic.twitter.com/KWAuOjsQbR
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 2, 2022
बदलाव के लिए की वोट देने की मांग
इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि अगर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पार्टी के काम से संतुष्ट हैं तो वो मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट करें. अगर आप बदलाव के पक्ष में हैं तो उसके लिए मैं हूं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बीच मुकाबला कोई लड़ाई नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए वो दोनों में किसे चुनते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग
कांग्रेस में अध्यक्ष पद (Congress President) के लिए चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने की तारीख 24 सितंबर से 30 सितंबर तक ही थी. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आखिरी दिन शुक्रवार को (30 सितंबर) अपना नामांकन दाखिल किया था. 8 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. अगर थरूर ने नामांकन वापस नहीं लिया तो 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष के लिए परिणाम की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान में सियासी बवाल के बीच फ्रंटफुट पर खेल रहे अशोक गहलोत, विधायकों की बगावत पर दिया ये जवाब
Mahatma Gandhi और Lal Bahadur Shastri की जयंती आज, दोनों ने ऐसे छोड़ी जनमानस पर छाप