Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi Tharoor) इन दिनों अपने चुनाव कैंपेन (Election Campaign) में व्यस्त हैं. नागपुर (Nagpur) से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले शशि अब चेन्नई (Chennai) में प्रचार करते नजर आएंगे. वो 6 अक्टूबर को चेन्नई जाएंगे. इस बात की जानकारी उनके कार्यालय (Shashi Tharoor Office) से दी गई है.
कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि सांसद शशि थरूर जो एआईसीसी अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं वो 6 अक्टूबर 2022 को चेन्नई का दौरा करेंगे. ये उनके चुनावी अभियान का चौथा शहर है. उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि अपनी यात्रा के दौरान शशि थरूर शाम 5.30 बजे से 6.30 तक यानी एक घंटे आईआईटी मद्रास के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद वो प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. रात 8 बजे के आसपास वो पार्टी कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत करेंगे.
नागपुर से की चुनावी अभियान की शुरुआत
शशि थरूर ने अपने चुनावी अभियान की शुरूआत नागपुर से की थी. यहां उन्होंने अंबेडकर की दीक्षाभूमि पर उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद वो वर्धा में महात्मा गांधी के आश्रम गए. इसके साथ ही वो विनोवा भावे के आश्रम में भी गए. यहां से लौटने के बाद उन्होंने नागुपर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पार्टी की प्रदेश इकाई के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.
थरूर-खड़गे में टक्कर
थरूर जी-23 में शामिल रहे हैं. उन्होंने नामांकन पत्रों के पांच सेट दाखिल किए. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Karge) ने कांग्रेस (Congress) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के समक्ष नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया.
कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में खड़गे पसंदीदा उम्मीदवार माने जा रहे हैं और यहां एआईसीसी मुख्यालय में उनके नामांकन पत्र दाखिल करते समय पार्टी के अनेक नेता साथ थे. जी-23 के कई नेता खड़गे का समर्थन कर रहे हैं और कई सांसदों ने भी खड़गे के कागजात पर हस्ताक्षर किए. वहीं, थरूर के समर्थकों में कार्ति चिदंबरम, मोहम्मद जावेद और प्रद्युत बोरदोलोई आदि कुछ नेता रहे.
ये भी पढ़ें: