Congress Leader Rahul Gandhi On Roaming In Tshirt During Bharat Jodo Yatra Amid Cold Weather

Rahul Gandhi On Tshirt: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. ये यात्रा फिलहाल उत्तर भारत के राज्यों से गुजर रही है जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर खूब हंगामा भी हो रहा है. इसी बीच सोमवार (9 जनवरी) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ठंड में केवल टी-शर्ट में घूमने का कारण बताया और साथ ही ये भी बताया कि वे स्वेटर कब पहनेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि, “जब यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी तो हल्की ठंड थी. सुबह के समय तीन गरीब बच्चे मेरे पास फटी शर्ट में आए. जब मैंने उन्हें हाथ लगाया तो वे कांप रहे थे. उस दिन मैंने फैसला किया कि जब तक मैं कांपूंगा नहीं तब तक मैं केवल टी-शर्ट पहनकर रहूंगा. जब कंपकंपी और ठंड लगेगी तो स्वेटर पहनने की सोचूंगा.” 

बीजेपी-आरएसएस पर भी निशाना साधा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल हरियाणा से गुजर रही है. सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं. इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं. नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत जीएसटी पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो, लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया.” 

news reels

“यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि, “यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया. अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया. पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, जीएसटी लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है.”

ये भी पढ़ें- 

Coronavirus: अमेरिका में कहर मचाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट के एक और केस की पुष्टि, जानें किस राज्य में कितने हैं मामले

Source link

By jaghit