Jairam Ramesh On Jagdeep Dhankhar: राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने मंगलवार (7 मार्च) को अपने निजी स्टॉफ के आठ सदस्यों को उच्च सदन सचिवालय के दायरे में आने वाली 20 समितियों में नियुक्त किया था. इन नियुक्तियों पर कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद जयराम रमेश ने सवाल खड़ा किया है. जयराम रमेश ने गुरुवार (9 मार्च) को कहा कि एक समिति का अध्यक्ष होने के नाते इन नियुक्तियों को लेकर उनसे कोई सलाह मशविरा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने कहा है कि अपने कर्मचारियों को विभिन्न समितियों से जोड़ने का उनका विवादास्पद फैसला संबंधित अध्यक्षों के परामर्श के बाद लिया गया था. मैं एक स्थायी समिति की अध्यक्षता करता हूं और मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि मुझसे बिल्कुल भी सलाह नहीं ली गई. जयराम रमेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी की स्थायी समिति के प्रमुख हैं.
आठ सदस्यों को किया नियुक्त
राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार 20 समितियों में धनखड़ के निजी कर्मचारी के आठ सदस्यों को नियुक्त किया गया है, जिनमें उपराष्ट्रपति सचिवालय में तैनात चार कर्मचारी शामिल हैं. राज्यसभा सचिवालय के अधिकारी आमतौर पर संसदीय समितियों की सहायता करते हैं और समिति सचिवालयों का हिस्सा भी बनते हैं.
The Chairman of the Rajya Sabha has said that his controversial move to have his staff attached to various Committees was after consultations with the respective Chairpersons. I chair a Standing Committee and I can categorically say I wasn’t consulted at all.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 9, 2023
समितियों में नियुक्त लोगों में ये शामिल
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि समितियों में अध्यक्ष की ओर से अपने कर्मचारियों को नियुक्त करने की कोई प्रधानता नहीं रही है. समितियों में नियुक्त लोगों में उपाध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी), अध्यक्ष के ओएसडी और उपाध्यक्ष के निजी सचिव शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-