China Tianwen-1 Mars Mission Chinese Astronomers Releases Its First Color-coded Global Map Of Mars

China Zhurong (rover) On Mars: अंतरिक्ष कार्यक्रमों में अमेरिका की होड़ कर रहे चीन ने लाल ग्रह (मंगल) पर एक बड़ा कारनामा किया है. चीन ने अपने अंतर्ग्रहीय अन्वेषण प्रोग्राम (China Interplanetary Exploration Program) के तहत तियानवेन-1 रोवर को मंगल ग्रह (Mars) पर भेजा और एक खास निशानी वहां छोड़ी. चीनी खगोलविदों और वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्‍होंने पहला कलर-कोडिड ग्लोबल मैप (Color-Coded Global Map) रिलीज कर दिया.

बता दें कि मंगल ग्रह की पृथ्वी से न्यूनतम दूरी 54.6 मिलियन किलोमीटर होती है और जब ये दोनों ग्रह चक्कर लगाते हुए एक-दूजे से और दूर चले जाते हैं तो ये दूरी बढ़कर  401 मिलियन किमी तक हो जाती है. खगोलविदों का कहना है कि दोनों के बीच औसत दूरी लगभग 225 मिलियन किमी है. किसी भी देश के स्पेस प्रोग्राम के लिए इतनी अधिक दूरी तक अपने स्पेसक्राफ्ट या रोवर भेजना बेहद मुश्किल होता है. 

चीन के लिए भी लाल ग्रह की यात्रा आसान नहीं थी, हालांकि अब वहां की सरकार खगोलविदों और वैज्ञानिकों की टीम को बधाइयां दे रही है, उसका कहना है कि उनका मिशन एक शानदार सफलता है.

यह भी पढ़ें: क्या NASA जानबूझ कर मंगल पर अपने यान क्रैश कराने की प्लानिंग कर रहा है?

Source link

By jaghit