China High Speed Rail Network High Speed Train Service Resumed In China Closed Due To Corona

China High Speed Rail: चीन ने कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण लगभग तीन साल के निलंबन के बाद रविवार को हॉन्ग कॉन्ग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (HKSAR) और मुख्य जमीन को जोड़ने वाली हाई-स्पीड रेलवे सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7:03 बजे, एक हाई-स्पीड ट्रेन हांगकांग वेस्ट कॉव्लून स्टेशन से शेन्जेन के लिए रवाना हुई.

आज का दिन याद रखने वाला- छात्र

जियांग्जी प्रांत के एक छात्र लियाओ जून ने कहा, आज का दिन याद रखने वाला होगा. HKSAR और मुख्य भूमि के बीच समग्र कनेक्टिविटी के लिए हाई-स्पीड रेल सेवाओं की बहाली का बहुत महत्व है. शेन्जेन उत्तर रेलवे स्टेशन पर, हाई-स्पीड ट्रेनों को दक्षिण से हांगकांग की यात्रा के लिए फिर से शुरू किया गया. शेन्जेन में काम करने वाले कई हांगकांग वासियों ने सेवा को वीकेंड के दौरान घर वापस जाने के लिए एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प पाया.

में ग्वांगझू और शेन्जेन के स्टेशनों से होते…

news reels

चाइना रेलवे ग्वांगझू ग्रुप ने कहा कि यह सेवा बहाली के प्रारंभिक चरण में ग्वांगझू और शेन्जेन के स्टेशनों से हॉन्ग कॉन्ग वेस्ट कॉव्लून स्टेशन तक चलने वाली दैनिक आधार पर औसतन 38.5 जोड़ी हाई-स्पीड ट्रेनों की व्यवस्था करेगा. ग्रुप ने कहा कि यह भविष्य में ऑपरेटिंग प्लान का अनुकूलन करेगा और क्रॉस बॉर्डर हाई-स्पीड रेल सेवाओं की व्यवस्थित रिकवरी को बढ़ावा देगा.

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (14 जनवरी) को केवल एक महीने में कोविड से होने वाली लगभग 60,000 मौतों की सूचना दी. चीन सरकार ने पिछले महीने दिसंबर की शुरुआत में ढील दी थी. उसके बाद से कोरोना की वजह से हुई मौतों को लेकर ये पहली बड़ी गिनती सामने आई है.  

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा प्रशासन ब्यूरो के प्रमुख जिओ याहुई ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन ने 8 दिसंबर, 2022 और इस साल 12 जनवरी के बीच 59,938 कोविड से संबंधित मौतें दर्ज की. यह आंकड़ा केवल चिकित्सा सुविधाओं में दर्ज की गई मौतों को ही दिखाता है, जबकि कोरोना से हुई मौतों के और अनगिनत मामले होंगे. जो अब तक सामने नहीं आए हैं. 

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला शख्स अगर दोषी पाया गया तो क्या सजा मिलेगी?

Source link

By jaghit