China Covid Protest I Am Single Can I Get Husband How Bots Flooded Twitter

China Covid Protest: चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के खिलाफ बनाए गए सख्त नियमों को लेकर लोग अब सड़क पर उतर चुके हैं. प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए बल प्रयोग भी किया जा रहा है. इसके बाद भी सरकार प्रदर्शन पर लगाम नहीं लगा पा रही है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विरोध-प्रदर्शन से जुड़े वीडियोज, फोटोज को प्रसारित करने पर बैन है. विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी सामग्री को वायरल करने वाले अकाउंट्स भी कड़े सेंसर वाले साइबरस्पेस पर डाले गए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में चूहे-बिल्ली का खेल जारी है. पुलिस को चकमा देने के लिए प्रदर्शनकारियों की ओर से डेटिंग एप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ग्वांगझू में भिड़े पुलिस-प्रदर्शनकारी

चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझू में बुधवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नई झड़प हुईं. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यहां से मंगलवार की रात कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गांव में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है तो वहीं दूसरे शहरों से प्रदर्शनकारी भी जुट रहे हैं. ट्विटर पर #hangzhou की बाढ़ आ गई है. बता दें कि ट्विटर चीन में चलता भी नहीं है.  

News Reels

ट्विटर पर #hangzhou की बाढ़

पुलिस को चकमा देने के लिए एक्टिविस्ट अब प्रदर्शन से जुड़ी वीडियो या फोटो को विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेव कर रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर #hangzhou की बाढ़ आ गई है. सोमवार रात 9:39 बजे से मंगलवार सुबह 1:19 बजे के बीच  #hangzhou खूब ट्रेंड किया. इंडिया टुडे ने #hangzhou के साथ दस हजार पोस्ट (इसमें रीट्वीट भी शामिल) के नमूने का विश्लेषण किया, तो बड़ा ही अजीब मामला सामने आया.

कोड में संदेश भेज रहे प्रदर्शनकारी?

इंडिया टूडे को अपनी रिसर्च में पता चला कि इस हैशटैग के साथ अधिकांश खातों में लड़कियों की तस्वीरें थीं. 454 पोस्ट में सुंदर दिखने वाली महिलाओं की तस्वीरों के साथ “मैं अकेली हूं, क्या मुझे ट्विटर पर एक पति मिल सकता है” संदेश शामिल था. इसी तरह 908 बार तस्वीरों के साथ “प्यार कभी नहीं मरता” एक और कैप्शन लिखा हुआ था. इस ट्वीट और रीट्वीट को देखकर लगता है कि इस हैशटैग के साथ इस तरह के मैसेज विशेष कोड के रूप में प्रयोग किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-चीन में सख्त कोविड पॉलिसी के खिलाफ आक्रोश, दक्षिणी शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई ताजा झड़प

Source link

By jaghit